Thursday, December 20, 2012

Papa Ki Pari

कभी आना तुम,
गीत ख़ुशी का बन के
और झांकना बरामदे के दरवाजे से
जब में शाम की चाय पी रहा होऊं.

पापा आ गये हैं ऑफिस से,
ये देख के हंस देना बचकाना सा
और फिर पापा की माँ ने,
जो पायल पहनाई थी तुम्हारे जनम पे,
उनको छनकती हुई,
जा बेठना अपनी माँ की गॊद में.

फिर पापा का नाम लेके बुलाना,
और जब माँ डाटें तुम्हे,
तो चली जाना वहां से सुबकते हुए. :)

किलकारियों से, हंसी से,
फिर शाम को गूंजा देना घर को,
जब पापा झुला झुलायें,
और रात को,
सो जाना लोरी माँ से सुनते हुए तुम.

बस तंग रात को थोडा कम करना,
क्योंकि मम्मी पापा को ऑफिस जाना होगा कल.
और उठ जाना सुबह समय पे,
हमें ऑफिस के लिए बाय बोलने को.

खेलना पूरा दिन दादा दादी के साथ,
और फिर शाम को जब मैं आऊं वापिस,
तो झांकना बरामदे से फिर,
ख़ुशी का एक गीत बनके. :)

No comments:

google page rank

I am.........

I am PGP student of IIM Indore(batch 2011-13) and I want to be an eminent innovative writer(of-course I want to build a successful career in management too :)) and my
this blog is all about my dreams and aspirations
packed with poems and things that I like from the very deep of my heart. Hope you will like it.After writing on my other blog bveer.blogspot.com for about10 months, here I am with this new one. I would like to be your friend as despite of having a crowd of mates I am still striving to get more pals who will go with me even when I'll be an old machine.
Your comments matter a lot for our long
term relations so please pour in my comment box
and I'll surely give you response on your blog.